40 लाभार्थियों के बीच 120 बकरियों का िकया वितरण
बेतिया में, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने कहा कि बकरी गरीबों के लिए आर्थिक सहायता का एक साधन है। सरकार ने समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना शुरू की है, जिसके अंतर्गत 40 बीपीएल परिवारों को...

बेतिया, नगर प्रतिनिधि। बकरी गरीबों का एटीम होता हैं। बकरी पालन कर आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सकता हैं। इसी उदेश्य से सरकार ने समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना की शुरुआत की हैं। उक्त बातें पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने कही। वे शुक्रवार को जिला पशुपालन कार्यालय में लाभार्थियों के बकरी वितरण कर रही थी। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र कुमार रवि ने बताया कि 40 बीपीएल परिवारों के बीच अनुदानित दर पर प्रज्जनन योग्य तीन तीन बकरी का वितरण किया गया। जिसमें चार प्रखंडों का लाभार्थी शामिल थे। उन्होंने बताया की जिले में कुल 152 परिवारों का लक्ष्य हैं।
जहाँ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रथम राउंड में माझाऊलिया, नौतन, बैरिया व चंपटिया प्रखंडो के लाभार्थियों शामिल किया गया। अगले राउंड में अन्य प्रखंडों में भी वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि समय की बकरी एवं भेद विकास योजना के तहत अनुदानित दर पर बीपीएल परिवारों को तीन-तीन प्रजनन योग्य बकरी वितरण किया जाना है। जिसमें सामान्य जाति का परिवारों को 80% का अनुदान है, जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति परिवारों के बीच 90 प्रतिशत का अनुदान है। मौके पर जिला नोडल पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार, पशु चिकित्सा डॉ विनय कुमार चौधरी, मझौलिया किसान सेवी परशुराम सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।