Low Enrollment in Bihar Schools Only 11 000 Children Registered Amid Campaign अब तक मात्र 11 हजार बच्चों ने कक्षा एक में लिया नामांकन, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsLow Enrollment in Bihar Schools Only 11 000 Children Registered Amid Campaign

अब तक मात्र 11 हजार बच्चों ने कक्षा एक में लिया नामांकन

बेतिया जिले के प्राथमिक विद्यालयों में 1 अप्रैल से नामांकन पखवारा शुरू हुआ है। शिक्षा विभाग ने प्रवेश उत्सव अभियान चलाया है, लेकिन अब तक केवल 11000 बच्चों का नामांकन हुआ है। पिछले वर्ष 50000 नामांकन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 24 April 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
अब तक मात्र 11 हजार बच्चों ने कक्षा एक में  लिया नामांकन

बेतिया। जिले के प्राथमिक अथवा प्रारंभिक विद्यालयों में 1 अप्रैल से नामांकन पखवारा शुरू हो गया। जिसके तहत कक्षा एक में छोटे बच्चों का नामांकन करना था इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रवेश उत्सव अभियान चलाया है। यही नहीं इसके साथ-साथ आंगनबाड़ी की सेविकाओं को भी इससे जोड़ा गया जिससे कि आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले छोटे बच्चों का सीधा स्कूल में नामांकन हो सके लेकिन इसके बावजूद अभी तक मात्र 11000 नौनिहालों का ही नामांकन जिले के प्राथमिक अथवा प्रारंभिक विद्यालयों में हो पाया है इसको लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप है। शिक्षा विभाग की सूत्रों की मां ने तो सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में बच्चों को नामांकन करने और अभिभावकों को इसके लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। विभागीय सूत्रों की माने तो पिछले बार लगभग 50000 छात्र-छात्राओं का नामांकन किया गया था लेकिन इस बार यह संख्या काफी कम है। ऐसे में विभाग ने निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द छोटे-छोटे बच्चों का नामांकन किया जाए हर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने पोषक क्षेत्र में जाकर घर-घर अनामांकित बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराये। शिक्षा विभाग के एमआई एस प्रभारी अरुण कुमार अकेला ने बताया कि इस बार नामांकन अभी काम हुआ है लेकिन इसमें गति को तेज करने के लिए निर्देश दिया गया है पिछले बार लगभग 50000 नामांकन हुआ था। इस बार लगभग 11000 बच्चों का नामांकन अब तक हो गया है अभी अभियान चलाया जा रहा है आगे संख्या में और वृद्धि की जाएगी। विभाग ने तेजी से पोषक क्षेत्र में अभिभावक व बच्चों को नामांकन के लिए प्रेरित करने का दिया निर्देश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।