योगापट्टी में शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण
शनिचरी के एक गांव से शादी के लिए नाबालिग का अपहरण किया गया है। पीड़ित पिता ने थाना में आवेदन दिया है कि उसकी बेटी शौच के लिए गई थी और वापस नहीं आई। जांच में पता चला कि गांव के ही एक युवक ने साजिश के...

शनिचरी। योगापट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण कर लिया गया है। नाबालिग बच्ची के पीड़ित पिता ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। दिए आवेदन में उसने बताया है कि उसकी पुत्री शुक्रवार की शाम घर के बगल में शौच के लिए गयी थी। जब काफी देर तक वह वापस घर नहीं लौटी तो उसे आस पड़ोस समेत पुरे गांव में खोज बिन की गई। लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चल सका । बाद पता चला कि उसके गांव का ही एक युवक व अन्य लोगों ने साजिश के तहत शादी के लिए उसके पुत्री का अपहरण कर लिया है।
थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि पुलिस को नाबालिग बच्ची के पिता के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।