गौनाहा रेलखंड पर सिर्फ एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें
नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन रद्द होने से गौनाहा रेलखंड पर भी समस्या बढ़ गई है। पहले दो जोड़ी ट्रेनों के मुकाबले अब महज एक जोड़ी ट्रेन चल रही है, जिससे यात्रियों को सड़क...

नरकटियागंज।नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन के रद्द करने का प्रभाव गौनाहा रेलखंड पर भी पड़ा है। इस रेलखंड पर महज एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इससे रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। गौरतलब है कि पूर्व में इस रेलखंड पर दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हो रहा था। किंतु पिछले चार दिनों से सिर्फ एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चल रही है। रेल यात्रियों का कहना है कि इस रेलखंड पर सुबह में एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चल रही है। दिन अथवा शाम में एक भी ट्रेन नहीं चलने से इस रेलखंड के यात्रियों को सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ रही है। ऐसे में आवागमन पर चौगुना रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। गौरतलब है कि नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर चलने वाली एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार गौनाहा तक किया गया था। रेल यात्री परमेश्वर काजी,सत्यनारायण महतो,मंजुला देवी आदि ने बताया कि आदिवासी क्षेत्रों के लिए सिर्फ एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।