Passenger Train Operations Cancelled on Gorakhpur-Narkatiaganj Rail Line Impacting Gounaha Line गौनाहा रेलखंड पर सिर्फ एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPassenger Train Operations Cancelled on Gorakhpur-Narkatiaganj Rail Line Impacting Gounaha Line

गौनाहा रेलखंड पर सिर्फ एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें

नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन रद्द होने से गौनाहा रेलखंड पर भी समस्या बढ़ गई है। पहले दो जोड़ी ट्रेनों के मुकाबले अब महज एक जोड़ी ट्रेन चल रही है, जिससे यात्रियों को सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 23 April 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
गौनाहा रेलखंड पर सिर्फ एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें

नरकटियागंज।नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन के रद्द करने का प्रभाव गौनाहा रेलखंड पर भी पड़ा है। इस रेलखंड पर महज एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इससे रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। गौरतलब है कि पूर्व में इस रेलखंड पर दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हो रहा था। किंतु पिछले चार दिनों से सिर्फ एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चल रही है। रेल यात्रियों का कहना है कि इस रेलखंड पर सुबह में एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चल रही है। दिन अथवा शाम में एक भी ट्रेन नहीं चलने से इस रेलखंड के यात्रियों को सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ रही है। ऐसे में आवागमन पर चौगुना रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। गौरतलब है कि नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर चलने वाली एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार गौनाहा तक किया गया था। रेल यात्री परमेश्वर काजी,सत्यनारायण महतो,मंजुला देवी आदि ने बताया कि आदिवासी क्षेत्रों के लिए सिर्फ एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।