Tragic Accident in Narkatiaganj Minor Killed in Tractor Collision ठोकर से बाइक सवार नाबालिग की हुई मौत, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTragic Accident in Narkatiaganj Minor Killed in Tractor Collision

ठोकर से बाइक सवार नाबालिग की हुई मौत

नरकटियागंज के राजपुर बरई गांव में एक ट्रैक्टर की ठोकर से 12 वर्षीय नाबालिग जाफरान अंसारी की मौत हो गई, जबकि 28 वर्षीय हसमुद्दीन अंसारी घायल हो गया। दोनों बाइक से सामान खरीदकर लौट रहे थे। घटना के बाद,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 19 April 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
ठोकर से बाइक सवार नाबालिग की हुई मौत

नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। नरकटियागंज के राजपुर बरई गांव में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार एक नाबालिग की मौत हो गई। वहीं एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। घटना शनिवार की दोपहर की है।मृत जाफरान अंसारी(12) राजपुर मठिया गांव निवासी सत्तार मिया का इकलौता पुत्र था। वहीं हसमुद्दीन अंसारी (28) जख्मी हो गया।बताया जाता है दोनों नरकटियागंज से कुछ सामान खरीद कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान राजपुर बरई टोला गांव के समीप बालू सीमेंट लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया।ग्रामीणों के सहयोग से दोनो को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने नाबालिग को मृत घोषित कर दिया गया।वही जख्मी को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। ट्रैक्टर गांव की ही बताई जा रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है।ठोकर मारने वाले ट्रैक्टर का पता लगाया जा रहा है।ठोकर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला।उन्होंने बताया कि मामले में जांच पड़ताल करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।घटना के बाद से नाबालिग के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।