सत्यम का शव पहुंचते ही मचा कोहराम
नरकटियागंज में नाबालिग सत्यम की हत्या के बाद उसके शव के घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। मां मूर्ति देवी और पिता वीरेंद्र चौधरी का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने आरोपी प्रदीप चौधरी के खिलाफ आक्रोश...

नरकटियागंज, निप्र। पोस्टमार्टम के बाद नाबालिग सत्यम का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृत बच्चे की मां मूर्ति देवी दहाड़े मारकर बेसुध हो जा रही थी तो पिता वीरेंद्र चौधरी का भी रो रोकर बुरा हाल था। इस दौरान उसके दो छोटे भाई केवल अपने माता पिता के मुंह को निहार रहे थे। वे हत्या की इस घटना से बेखबर थे। हत्या की इस घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश दिखा।ग्रामीणों का कहना था कि इससे पूर्व भी आरोपी प्रदीप चौधरी दो से तीन बार जेल जा चुका है।एक दुष्कर्म के मामले में तो दो चोरी के ही मामले में।दुष्कर्म के मामले में उसे नाबालिग होने का फायदा मिला और वह जेल से छूट गया था।आरोपित के परिवार वालो के प्रति भी लोगो का गुस्सा चरम पर था। ग्रामीणों ने लोगो को समझाकर उन्हें शांत करा दिया।गांव में सिर्फ हत्यारोपी की ही चर्चाएं हो रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।