Fulldumr Block Office Construction Delayed Due to Land Shortage स्थापना के तीन दशक बीत जाने के बाद भी फुल्लीडुमर को प्रखंड कार्यालय भवन नसीब नहीं, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsFulldumr Block Office Construction Delayed Due to Land Shortage

स्थापना के तीन दशक बीत जाने के बाद भी फुल्लीडुमर को प्रखंड कार्यालय भवन नसीब नहीं

बोले बांकाबोले बांका प्रस्तुति- मुकेश कुमार सिंह जर्जर अम्बेडकर भवन में चल रहा है कार्यालय फुल्लीडुमर(बांका)। निज प्रतिनिधि प्रबोले बांका प्रस्तुति-

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 22 March 2025 04:28 AM
share Share
Follow Us on
स्थापना के तीन दशक बीत जाने के बाद भी फुल्लीडुमर को प्रखंड कार्यालय भवन नसीब नहीं

फुल्लीडुमर(बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड स्थापना के करीब तीन दशक बीतने को है, परंतु फुल्लीडुमर को आज तक अपना प्रखंड कार्यालय भवन नसीब नहीं हुआ है। भवन के अभाव में यह प्रखंड अब तक एक जर्जर अंबेडकर भवन में चल रहा है। इस बीच जनप्रतिनिधियों, अंचल एवं जिला प्रशासन के कई बार प्रयास के बाद भी समुचित भूमि के अभाव में भवन निर्माण अधर में लटका हुआ है। जिसके चलते जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं प्रखंड आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इधर अंचलाधिकारी मनोज कुमार के प्रखंड कार्यालय भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने के प्रयास से बुद्धिजीवियों में एक नई आश जगी है। सीओ के इस प्रयास की खबर पाकर जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने मिलकर प्रखंड कार्यालय भवन के लिए वर्तमान में संचालित प्रखंड के आसपास की सरकारी भूमि उपलब्ध कराने में सहयोग करने की अपील की। हालांकि अंचलाधिकारी ने अपने निरीक्षण में पाई गई भूमि से संबंधित टर्म एवं कंडीसन से सबों को अवगत कराया। जिस पर सबों ने सहमति जताई है। यहां यह भी मालूम हो कि स्वयं डीएम ने तथा डीएम के निर्देश पर महीनों पूर्व यहां डीडीसी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, डीसीएलआर से लेकर भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने स्वयं प्रखंड भवन निर्माण के लिए भौतिक निरीक्षण कर आसपास की जमीन की मापी भी कराई। परंतु समुचित भूमि के अभाव में अब भी भवन निर्माण का रास्ता साफ नहीं हुआ है। सीओ ने बताया कि भवन निर्माण के लिये प्रस्तावित भूमि से तत्संबंधी अभिलेख भेजा गया है। करीब एक महीने पूर्व बेलहर विधायक मनोज यादव ने भी डीसीएलआर एवं सीओ के साथ फुल्लीडुमर प्रखंड कार्यालय भवन के लिए जमीन का निरीक्षण किया। विधायक ने सबसे पहले थाना के समीप के कौशल विकास केंद्र के पास की प्रस्तावित भूखंड का जायजा लिया। जहां डीसीएलआर वंदना सिन्हा ने विधायक को बताया था कि इस जगह पर भवन निर्माण के लिये जितनी जमीन की जरूरत है। उसमें भवन निर्माण संभव नहीं है। इसके लिये भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर ने भी इस जगह मापी कर प्रखंड भवन के मॉडल को यहां सेट नहीं होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा यही वजह है कि सरकारी जमीन की कमी के चलते यहां भवन नहीं हो पा रहा है। जबकि प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सहित अन्य गण्यमान्य लोगों ने प्रखंड भवन के लिये कौशल विकास केंद्र के पास ही सबसे उपयुक्त जगह बताया। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर विधायक ने भी कहा था कि हर हाल में प्रखंड के लिए यही उपयुक्त जमीन है। जहां प्रखंड कार्यालय भवन बनाया जाएगा। वहीं सीओ मनोज कुमार ने इसके लिये एक अन्य जमीन माताथान के समीप 5 एकड़ 72 डिसमल जिसका प्रस्ताव भेजा गया है। उससे माननीय विधायक को अवगत कराया। जिसे विधायक ने डीसीएलआर के साथ जाकर निरीक्षण किया। जिसे विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बगल में जंगल पहाड़ एवं सुनसान होने की वजह से सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां प्रखंड भवन का निर्माण अनुपयुक्त बताया। डीएम के संज्ञान में आने के बाद दो माह पूर्व डीएम के निर्देश पर भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता धीरज कुमार ने भी थाना से उत्तर कौशल विकास केंद्र के समीप की सरकारी भूमि का निरीक्षण किया था। जहां अंचल अमीन अजीत कुमार ने मापी कर चिह्नित किये गए सरकारी एवं रैयती भूमि से सहायक अभियंता को अवगत कराया था। परंतु कुछ सरकारी जमीन के अभाव में भवन निर्माण का कार्य अबतक लंबित है। जिसका एक बार फिर जिलाधिकारी के निर्देश पर इस बार भवन निर्माण विभाग से तत्संबंधित जांच प्रतिवेदन मांगा था। उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय भवन के लिये ढाई एकड़ भूमि की जरूरत है। जबकि स्थल पर आधी जमीन ही उपलब्ध है। शेष भूमि के लिये रैयती जमीन को अधिग्रहण कर प्रखंड कार्यालय भवन बनाया जा सकता है। यहां मालूम हो कि प्रखंड स्थापना के करीब-करीब तीन दशक बीत जाने के बाद भी फुल्लीडुमर को आज तक अपना प्रखंड कार्यालय भवन नसीब नहीं हुआ। भवन के अभाव में प्रखंड कार्यालय एक जर्जर अंबेडकर भवन में चल रहा है। इस बीच जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के कई बार प्रयास के बाद भी समुचित भूमि के अभाव में भवन निर्माण अधर में लटका है। जिसके चलते आम लोगों को परेशानी होती है। प्रखंड स्थापना के तीन दशक बीत जाने तथा जिले के वरीय अधिकारियों के बार-बार प्रखंड भवन निर्माण के लिए भौतिक निरीक्षण कर आसपास की जमीन की मापी करने के बाद भी अबतक समुचित भूमि के अभाव में अब तक भवन निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं होने से प्रखंड वासी निराश हैं। फुल्लीडुमर के सीओ मनोज कुमार ने कहा कि फुल्लीडुमर प्रखंड कार्यालय भवन के जमीन के लिये दो जगह के प्रस्तावित भूमि से संबंधित अभिलेख भेजा गया है। जिसका स्थल निरीक्षण कार्य जिला प्रशासन द्वारा जारी है। डीएम के निर्देश पर प्रखंड भवन का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।