तेज हवा के साथ हुई बारिश, मौसम हुआ सुहाना
पेज चार की लीडपेज चार की लीड बांका। एक संवाददाता जिले में सोमवार देर रात तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद लोगों को

बांका। एक संवाददाता जिले में सोमवार देर रात तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। हालांकि मंगलवार दोपहर बाद धूप निकला। बारिश के बाद जहां मौसम सुहाना हो गया है वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मालूम हो कि गत दो दिनेां पूर्व हुई तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। स्कूल जाने वाले बच्चे, किसान, दैनिक मजदूर और बुजुर्ग वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे थे। मौसम विभाग के अनुसार, बांका और इसके आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है।
इससे अधिकतम तापमान 8 से 10 डिग्री तक गिर गया है। मंगलवार की सुबह हल्की ठंडी हवा के साथ मौसम सुहावना हो गया, जिससे लोग राहत की सांस ले रहे हैं। बारिश के साथ कुछ जगहों पर जलजमाव की समस्या भी देखी गई, जिससे राहगीरों को थोड़ी परेशानी हुई। नगर परिषद द्वारा नालों की साफ-सफाई समय पर नहीं होने के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया। लेकिन इसके बावजूद आम लोगों में मौसम में हुए बदलाव को लेकर खुशी का माहौल है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दो-तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। इससे तापमान और नीचे गिर सकता है, जिससे गर्मी से और अधिक राहत मिलने की उम्मीद है। दिनभर कटी रही बिजली बांका जिला मुख्यालय में मंगलवार को दोपहर से ही शाम 6 बजे तक बिजली कटी रही। विभाग द्वारा मेटनेंस को लेकर बिजली काटी गई थी जिसकारण आमजनों को परेशानी हुई। खासकर लोगों को पानी के लिए परेशानी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।