Severe Storm and Rain Devastate Homes in Punjwara Bihar बांका : तेज आंधी व मूसलाधार बारिश लोग हुए परेशान, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsSevere Storm and Rain Devastate Homes in Punjwara Bihar

बांका : तेज आंधी व मूसलाधार बारिश लोग हुए परेशान

पंजवारा में शनिवार रात आई तेज आंधी और बारिश ने कई गरीब घरों को उजाड़ दिया। लोग नींद में थे जब मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवा से कई पेड़ गिर गए और बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। हालांकि, बारिश से गर्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 14 April 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
बांका : तेज आंधी व मूसलाधार बारिश लोग हुए परेशान

पंजवारा (बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा एवं इसके आस-पास के इलाके में शनिवार देर रात आई तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने कई गरीब घरों के आशियाने को उजाड़ दिया।देर रात आई तेज आंधी और पानी से कुछ देर के लिए लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।लोग रात में गहरी नींद में सोए हुए थे।इसी बीच अचानक मौसम ने करवट बदल लिया।आसमान में चारों तरफ घने काले बादल छा गए।काले बादल के साथ जोरदार बिजली चमकने लगी।कुछ ही देर बाद तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश भी शुरू हो गई।जिससे गहरी नींद में सोए हुए लोग हड़बड़ा कर जग गए।हवा की गति इतनी तेज थी कि लग रहा था कि पक्के मकान को भी गिरा देगी।बाजार क्षेत्र के दर्जनों दुकानों के आगे लगा चदरा एवं करकट तेज हवा में उड़ गया।इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई फूस के घरों के चदरा,करकट, छप्पर एवं पुआल का टाल उड़ने की सूचना प्राप्त हुई है।जबकि,दर्जनों की संख्या में बड़े व छोटे पेड़ गिर कर तेज आंधी से धराशाई हो गए है।कई जगहों पर तार पोल टूटकर गिरने के चलते क्षेत्र की बिजली आपूर्ति शनिवार देर रात से ही बाधित है।जबकि तेज आंधी और पानी से आम की फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है।वहीं दूसरी और बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया।पिछले कुछ दिनों से तेज धूप एवं उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे।बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली।हालांकि,क्षेत्र से कहीं कोई जान-माल के नुकसान की खबर अब तक नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।