Ban on Mobile Use for Teachers in Bhagwanpur to Enhance Educational Activities वर्ग कक्ष में मोबाइल चलाने पर होगी कार्रवाई, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBan on Mobile Use for Teachers in Bhagwanpur to Enhance Educational Activities

वर्ग कक्ष में मोबाइल चलाने पर होगी कार्रवाई

भगवानपुर के बीईओ विजय मालाकार ने शिक्षकों के लिए मोबाइल का उपयोग रोकने का आदेश दिया है। मोबाइल देखने से शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सभी शिक्षक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपस्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 22 April 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
वर्ग कक्ष में मोबाइल चलाने पर होगी कार्रवाई

भगवानपुर, निज संवाददाता। बीईओ भगवानपुर विजय मालाकार ने उपस्थिति दर्ज करने के उपरान्त शिक्षक/शिक्षिका को कार्यालय में या वर्ग कक्ष में बैठकर मोबाईल देखने पर रोक लगा दिया है। इसके लिए सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षक को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि मोबाईल देखने में व्यस्त रहने के कारण शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सभी शिक्षक/शिक्षिका ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज करने के बाद अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक के पास मोबाईल जमा करेगें। प्रधानाध्यापक मोबाईल को यथावत अपने कार्यालय में सुरक्षित रखेगें। शिक्षक/शिक्षिका के प्रस्थान के 10 मिनट पूर्व संबंधित को मोबाईल सुपुर्द कर देंगें। निरीक्षण के क्रम में यदि किसी भी शिक्षक/शिक्षिका के हाथ में मोबाईल देखा गया तो संबंधित शिक्षक/शिक्षिका एवं संबंधित प्रधनाध्यापक/प्रभारी प्रधनाध्यापक का उस दिन का वेतन कटौती करने तथा उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा कर दी जायेगी। प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक/शिक्षक/शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय/मध्य विद्यालय/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को निर्देश दिया जाता है कि उपरोक्त आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।