Bihar District Council Members to Protest Demands on April 30 जिला परिषद कार्यालय में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने की उठी मांग, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar District Council Members to Protest Demands on April 30

जिला परिषद कार्यालय में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने की उठी मांग

मांगों के समर्थन में 30 अप्रैल को जिला परिषद कार्यालय के समक्ष धरना देंगे जिला पार्षद

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 24 April 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
जिला परिषद कार्यालय में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने की उठी मांग

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मांगों के समर्थन में जिला परिषद सदस्य 30 अप्रैल को जिला परिषद कार्यालय के समक्ष धरना देंगे। यह निर्णय शहर स्थित एक होटल में में जिला परिषद सदस्यों व उनके प्रतिनिधियों की हुई बैठक में लिया गया। बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए जिला पार्षद नीतीश कुमार ने कहा कि जिला परिषद कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2022-23 से अबतक पंचायती राज विभाग की ओर से 15वीं, षष्ठम व पंचम वित्त आयोग से प्राप्त राशि का सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य की सूची सदस्यों को उपलब्ध कराने की मांग की गई। जिला परिषद कार्यालय में महिला सदस्यों की उपस्थिति में अपशब्दों के उपयोग करने वालों व बाहरी तथा अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की भी मांग उठी। जिला परिषद की परिसंपत्तियों से प्राप्त आय-व्यय ब्यौरा देने का कार्य आज तक नहीं किया गया। बैठक में कहा गया कि दलित पिछड़ा वर्ग के सदस्यों के हित व उनके क्षेत्र में कार्ययोजना का समान रूप से योजना की मांग करने पर जिला पार्षद अमित कुमार देव पर हमला किया गया। मामले की जांच करते हुए न्यायोचित कार्रवाई हो। सभी क्षेत्रों में योजना के शिलान्यास व उद्घाटन के बाद राश का भुगतान हो। मौके पर जिला पार्षद वीणा देवी, पुष्पा कुमारी, संजीव कुमार शर्मा, अमित कुमार देव, अंजनी कुमारी, किरण कुमारी, रूबी कुमारी, किरण देवी, शिल्पी कुमारी व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।