बरौनी होकर गुजरी बिहार की पहली ‘नमो भारत ट्रेन
पेज 5 लीड::::::::::र जुटे कई गणमान्य बरौनी से पटना तक 140 रुपए किराया देकर एक घंटे 40 मिनट में अपना सफर पूरा कर सकेंगे यात्री फोटो नं. 05, बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर ट्रेन के स्वागत के वक्त...

बरौनी,निज संवाददाता। जयनगर से पटना तक चलने वाली बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन 24 अप्रैल यानी गुरुवार से बरौनी होकर चलनी शुरू हो गई है। पहले दिन यह ट्रेन शाम 4 बजकर 5 मिनट में पहुँच कर 4 बजकर 20 मिनट यानी 15 मिनट स्टॉपेज के बाद पटना के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन के स्वागत के लिए बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर स्थानीय नेता, जनप्रतिनिधियों व रेल महकमे के अधिकारी पहले से मौजूद थे। इस ट्रेन को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ भी बनी रही। मौके पर तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, भाजपा नेता केशव शांडिल्य, प्रभाकर कुमार राय, विनय सिंह, संजय राय, एसएम अजय कुमार मनीषी, इलेक्ट्रिक फोरमैन संजय कुमार, डीसीआई आमिर साह सहित दर्जनों नेता, कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, रेल अधिकारी, रेल सुरक्षा अधिकारी, रेलकर्मी व स्थानीय लोग मौजूद थे। मौजूद लोगों ने ट्रेन के कोचों में भी घूम-घूम कर उसकी सजावट का लुत्फ उठाया। साथ ही, ट्रेन के बाहर व अंदर सेल्फी लेने के लिए भी लोगों में काफी उत्साह दिखा। अब शाम में पटना से वापसी होगी सुगम इस ट्रेन से बरौनी से पटना तक सफर करने वाले यात्री मात्र 140 रुपए में एक घंटे 40 मिनट में अपना सफर पूरा कर सकेंगे। बरौनी से दरभंगा के लिए 115 रुपए में सफर कर सकेंगे। जयनगर से पटना तक की दूरी मात्र 5 घंटे 30 मिनट में तय होगी। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार से ट्रेन जयनगर से सुबह 5 बजे खुलेगी और मधुबनी, सकरी, दरभंगा व समस्तीपुर होते हुए सुबह 8 बजकर 45 मिनट में बरौनी पहुंचेगी। पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद 8 बजकर 50 मिनट में खुलकर मोकामा होते हुए सुबह साढ़े दस बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 6 बजकर 5 मिनट में पटना से खुलकर रात 8 बजे बरौनी पहुँचेगी और उसी रास्ते रात 11 बजकर 45 मिनट में जयनगर पहुंचेगी। यात्रियों को सुरक्षित व आरामदायक यात्रा का मिलेगा लाभ पहली क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम वाली इस ट्रेन में यात्रियों को सुरक्षित व आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा। इस ट्रेन की औसत स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की उम्मीद है। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए आधुनिक शौचालय का बंदोबस्त किया गया है। साथ ही, दिव्यांगों के लिए अलग से शौचालय का इंतजाम किया गया है। यात्रियों को ऑटोमेटिक दरवाजे, रुट मैप इंडिकेटर, बेहतर डिजाइन की सीटें, लैपटॉप व मोबाइल चार्जिंग की सुविधा, सीसीटीवी, फायर डिटेक्शन व इमरजेंसी टॉकबैक सिस्टम आदि की भी सुविधा बहाल कराई गई है। इस ट्रेन की इंटीरियर डिजाइनिंग हू-ब-हू मेट्रो ट्रेन की तरह की गई है। इस ट्रेन के सभी कोच एसी चेयर कार के हैं। इस ट्रेन में बिना रिज़र्वेशन के भी यात्री यात्रा कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।