पहलगांव की घटना निंदनीय, सरकार करे ठोस कार्रवाई
तेघड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। रंधीर मिश्रा के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाला गया, जिसमें दो मिनट...

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की हत्या में मारे गए लोगों के प्रति कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रंधीर मिश्रा के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाला। नगर अध्यक्ष ने कहा कि यह हमला मानवता के खिलाफ है। मारे गए लोगों और उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति पूर्वक दो मिनट का मौन रखकर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मार्च में उपस्थित युवा कांग्रेस के जिला प्रभारी राजाश्रय चौहान ने कहा कि वक्त में कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं मारे गए परिवार के साथ हैं। आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार को जम्मू-कश्मीर में ठोस कदम उठाकर, वहां लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार कोई ठोस कार्रवाई करे तभी भरपाई हो सकती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर से तेघड़ा बाजार होते हुए स्टेशन रोड एवं मुख्य चौक होते हुए पूरा बाजार भ्रमण किया। मौके पर प्रदेश महिला सेवादल अध्यक्ष रुचि सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव अनुपम कुमार, अन्नु, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल कुमार, जिला महासचिव राजीव रंजन सिंह,महेंद्र कुमार, राजेश कुमार श्रवण, जिवेश सिंह, उदय सिंह आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।