वजीरगंज में शराब तस्करी मामले में एक गिरफ्तार
पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पिछले वर्ष 26 अक्टूबर को एक बोलेरो के पलटने पर 1 हजार लीटर देसी शराब बरामद की गई थी। जांच के दौरान शराब तस्करों की पहचान की गई थी,...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 23 April 2025 09:50 PM

पुलिस ने बुधवार को शराब तस्करी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि बिते वर्ष 26 अक्टूबर को एक बोलोरो पुरा के निकट खेत में पलट गया था, जिसकी पुलिस ने तलाशी ली, उसमें से1 हजार लीटर देसी शराब बरामद किया गया था। शराब प्लास्टिक के थैले में भरकर बोरे में बंद कर ले जाया जा रहा था। उक्त मामले में जांच के दरम्यान कुछ शराब तस्करों की पहचान कर नामित किया गया था, इस मामले में बुधवार को पूरा निवासी अमित उर्फ धन्कु को गिरफ्तार किया गया है, जिसे जेल भेजा जायगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।