प्रयागराज से हावड़ा जा रहे यात्री का उचक्कों ने उड़ाया बैग
विभूति एक्सप्रेस में प्रयागराज से हावड़ा जा रहे यात्री का बैग चोरी हो गया। पीड़ित श्याम सुंदर श्रीवास्तव ने बताया कि रात में बैग में 8000 रुपये नकद और लैपटॉप सहित अन्य सामान थे। रेल पुलिस ने शिकायत...

विभूति एक्सप्रेस में सवार होकर प्रयागराज से हावड़ा जा रहे एक यात्री का उचक्कों ने मंगलवार की रात बैग गायब कर दिए, जबकि उस ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात रेल पुलिस के जवान एस्कॉर्ट कर रहे थे। ट्रेन के पटना जंक्शन पहुंचने पर रेल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज की। बताया जाता है कि कोलकाता के रहने वाले श्याम सुंदर श्रीवास्तव अपनी पुत्री प्रीति कुमारी के साथ मंगलवार को प्रयागराज से हावड़ा जा रहे थे। डाउन विभूति एक्सप्रेस के एसी वन में उनकी सीट थी। रात दस बजे के करीब उनका दोनों बैग चोरी हो गया, जिसमें करीब आठ हजार रुपये नकद, लैपटॉप सहित अन्य सामान थे। उस समय ट्रेन बिहटा स्टेशन और नेउरा के बीच थी। पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल और ट्रेन में तैनात टीटीई को दिया। प्रीति ने आरोप लगाया कि ट्रेन में रेल पुलिस गश्ती नहीं कर रही थी। अगर रेल पुलिस के जवान गश्ती करते तो सामान चोरी नहीं होता। बताया जाता है कि उसी कोच में एक अन्य यात्री का भी सामान चोरी हुआ था, जिसको लेकर यात्री ने हंगामा किया। ट्रेन के पटना जंक्शन पहुंचने के बाद रेल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।