Land Dispute Violence in Mehdouli One Seriously Injured Two Arrested मारपीट में युवक जख्मी, आरोपित पिता-पुत्र बंदी, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsLand Dispute Violence in Mehdouli One Seriously Injured Two Arrested

मारपीट में युवक जख्मी, आरोपित पिता-पुत्र बंदी

भगवानपुर के मेहदौली गांव में भूमि विवाद के चलते मारपीट की घटना में एक व्यक्ति बालकृष्ण झा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया। आरोपित पड़ोसी वीरेन्द्र झा और उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 24 April 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट में युवक जख्मी, आरोपित पिता-पुत्र बंदी

भगवानपुर। थाना क्षेत्र के मेहदौली गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष का एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान सुरेन्द्र झा के पुत्र बालकृष्ण झा उर्फ विनीत कुमार झा के रूप में की गई। उसे इलाज के लिए पीएचसी भगवानपुर लाया गया। चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। जख्मी के भाई अमित झा ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वे अपनी निजी जमीन पर मकान का निर्माण के लिए गड्ढा करवा रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी वीरेन्द्र झा व उनके पुत्र विकास झा ने उक्त जमीन को अपना बताते हुए ईंट-पत्थर से हमला शुरू कर दिया। इससे उनका भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके सिर में गहरा जख्म है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि थाने में मामला दर्ज कर दो आरोपित विकास झा व उसके पिता वीरेन्द्र झा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।