ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
मंसूरचक में बरौनी-समस्तीपुर रेल खंड पर एक युवक रवि कुमार, जो लुधियाना से घर लौट रहा था, ट्रेन से गिरकर मृत हो गया। घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रवि...

मंसूरचक। बरौनी-समस्तीपुर रेल खंड पर अहियापुर रेलवे गुमती के निकट बुधवार की सुबह करीब पांच बजे ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मृतक युवक की पहचान पूर्णिया जिला के सरसी थाना क्षेत्र के हरभंगा गांव निवासी परशुराम महतों के 25 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना मंसूरचक थाने को दी। घटना की सूचना मिलते ही मंसूरचक थानाध्यक्ष अमीत कान्त दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना में रवि कुमार मजदूरी करता था। लुधियाना से मजदूरी कर अपने घर वापस ट्रेन से जा रहा था। अधिक गर्मी तपिश के कारण रवि कुमार रेलगाड़ी के गेट के निकट हवा खा रहा था। उसी क्रम में निंदा लगने व रेलवे लाईन तीखी मोड़ होने के कारण वह अचानक गाड़ी से रेलवे लाईन पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त युवक की अमृतसर-कटिहार अम्रपाली एक्सप्रेस से करीब पांच बजे सुबह गिरकर मौत हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।