वीर कुंवर सिंह को जयंती पर किया याद
गढ़हरा में स्वतंत्रता संग्राम के देशभक्त बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर बुद्धिजीवियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। रिटायर्ड शिक्षक मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा कि वीर कुंवर सिंह की प्रेरणा से समाज सेवा...

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी देशभक्त शौर्य और बलिदान के प्रतीक बाबू वीर कुंवर सिंह के जयंती पर गढ़हरा में बुद्धिजीवियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। मौके पर रिटायर्ड शिक्षक सह समाज सेवा संघर्ष समिति गढ़हरा के अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा कि वीर कुंवर सिंह की प्रेरणा से ही आज उनमें भी जोश जगा हुआ है। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए मंजिल तक पहुंचाने का लक्ष्य सुलभ होता है। अगर वे जवान होते तो शायद अंग्रेजों को 1857 में ही भारत छोड़ना पड़ता। मौके पर मो दानिश महबूब, सुरेंद्र कुमार, कुमार विनीताभ, रामानंद सागर, शिवजी कुमार, प्रवीण सिंह, सत्येन्द्र कुमार मिश्र आदि ने पुष्प अर्पित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।