Women s Dialogue Program in Barouni Addressing Local Issues and Empowering Communities नल जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsWomen s Dialogue Program in Barouni Addressing Local Issues and Empowering Communities

नल जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ

बरौनी के मोसादपुर पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने रेलवे समपार, बालिका उच्च विद्यालय और जल योजना की समस्याओं पर चर्चा की। जीविका दीदियों ने महिला कल्याण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 21 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
नल जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ

देवना औद्योगिक क्षेत्र। बरौनी के मोसादपुर पंचायत के युग संकुलाधीन दो ग्राम संगठनों पर बुधवार को महिला संवाद कार्यक्रम हुआ। मोसादपुर के साहस तथा जैमरा के गिरिधर ग्राम संगठन पर हुए महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदी समेत अन्य महिलाओं ने जहां तिलरथ में रेलवे समपार, तिलरथ में बालिका उच्च विद्यालय तथा बीहट नगर परिषद के वार्ड 9 एवं दस में नल जल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। जीविका दीदीयों तथा अन्य कई महिलाओं ने महिला कल्याण से संबंधित चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने के उपरांत उनके जीवन में आये बदलाव को लेकर भी अपनी बात रखी।

बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि महिला संवाद के जरिये महिलाओं की आकांक्षाओं से रू-ब-रू होने के बाद ग्राम संगठन की जरूरत की योजनाओं को पूरा करने की हर संभव कोशिश की जायेगी। मौके पर प्रभारी बीपीएम कुमारी सुमनप्रभा, सामुदायिक समन्वयक ललन कुमार समेत अन्य मौजूद थे। (ए.सं.)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।