किशोरी से जबरदस्ती करने के मामले में थानों का टालमटोल, परिजन परेशान
कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली है किशोरी, बुधवार की रात महिला थाना भेजा गया

भागलपुर, वरीय संवाददाता कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी से जबरदस्ती करने के मामले में थानों के टालमटोल की वजह से परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। किशोरी के साथ गलत करने वाले लड़के को परिजनों ने बुधवार को पकड़कर कोतवाली थाना के हवाले किया तो वहां की पुलिस ने कहा घटना इशाकचक इलाके में हुई है इसलिए वहीं जाएं। जब परिजन लड़की को लेकर वहां पहुंचे तो वहां की पुलिस ने वापस कोतवाली भेज दिया। परिजन ने जब केस दर्ज कराने को कहा तो कोतवाली पुलिस ने कहा कि लड़की बरामद हो ही गई तो लिखकर दे दीजिए कि बरामद होने के बाद लड़की को लेकर साथ जा रहे हैं।
केस करने पर लगातार दौड़ लगानी होगी। परिजन डर गए और लिखकर दे दिया। वरीय अधिकारी को जब इसकी जानकारी मिली तो पीड़िता को महिला थाना भेजा गया। परिजनों ने बताया कि लड़की लाइब्रेरी जाती थी। वहीं पर उस लड़के से मुलाकात हुई। उसके बाद वह लड़का उसे अपने जाल में फंसा लिया और दूसरे शहर लेकर चला गया। वहां उसे अपने साथ होटल में रखा। वहां उसकी अश्लील फोटो भी कर लिया। बाद में शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बनाने लगा। उसके बाद लड़की उससे दूर हो गई। लाइब्रेरी संचालक व पीड़िता के परिजन ने आरोपी को पकड़ लिया। वर्जन मामले की जानकारी मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानों को टालमटोल नहीं करना चाहिए। पीड़िता को महिला थाना भेजा गया। वहां बयान लेकर केस दर्ज किया जाएगा और उचित कानूनी कार्रवाई होगी। - शुभांक मिश्रा, एसपी सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।