National Lok Adalat Set for May 10 12 Judicial Benches Formed by District Judge साढ़े तेरह हजार पक्षकारों को भेजा नोटिस, कल निपटेंगे मामले, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsNational Lok Adalat Set for May 10 12 Judicial Benches Formed by District Judge

साढ़े तेरह हजार पक्षकारों को भेजा नोटिस, कल निपटेंगे मामले

10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा जिसमें 13,400 पक्षकारों को नोटिस भेजे गए हैं। जिला जज अनुराग ने अधिक से अधिक मामलों के निपटारे के लिए 12 न्यायिक पीठों का गठन किया है। विभिन्न प्रकार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 8 May 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
साढ़े तेरह हजार पक्षकारों को भेजा नोटिस, कल निपटेंगे मामले

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिला जज ने गठित की 12 न्यायिक पीठ जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने 10 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत (पेज तीन/पटना का टास्क) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। व्यवहार न्यायालय व अनुमंडल न्यायालय परिसर में 10 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के 13 हजार 400 पक्षकारों को नोटिस भेजा गया है। इनमें 11000 विभिन्न बैंकों एवं 2400 न्यायालय से संबंधित पक्षकारों को नोटिस भेज राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिए बुलाया गया है। जिला जज सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अनुराग द्वारा अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए 12 न्यायिक पीठों का गठन जिला जल द्वारा किया गया है।

प्रथम बेंच में एडीजे तृतीय विनय प्रकाश तिवारी, द्वितीय बेंच में एडीजे पांच आशुतोष कुमार सिंह, तृतीय बेंच में एडीजे 11 योगेश शरण त्रिपाठी, चौथी बेंच में एडीजे सह एक्साइज कोर्ट प्रथम अनिल कुमार ठाकुर, पांचवीं बेंच में एडीजे 10 अरुण तिवारी, छठी बेंच में एडीजे छह प्रमोद कुमार पाण्डेय, सातवीं बेंच में एसीजेएम पंचम डॉ. शाहील, आठवीं बेंच में एसीजेएम सात रेहान राजा, नौवीं बेंच में जेएम प्रथम शालिनी शुक्ला शामिल हैं। मोहनियां अनुमण्डल कोर्ट के लिए गठित दसवीं बेंच में जेएम प्रथम गौरव तिवारी,ग्यारहवीं बेंच में सिविल जज हिमांशु भार्गव व बारहवीं बेंच में जेएम प्रथम कुमारी शिप्रा शामिल हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमा पूर्व वाद, सुलहनीय आपराधिक वाद, एनआई अधिनियम की धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा, न्यायिककरण वाद, वैवाहिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण मामले, राजस्व मामले, टेलीफोन मामले, विद्युत व पानी बिल संबंधित विवाद, सेवा वेतन भत्ता एवं सेवानिवृत्ति लाभ से संबधित वाद, दीवानी वाद आदि का निपटारा किया जाएगा। फोटो- 08 मई भभुआ- 8 कैप्शन- कचहरी परिसर स्थित लोक अदालत कार्यालय में गुरुवार को मुकदमों से संबंधित फाइल को ठीक करते कर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।