Police Arrests Multiple Individuals for Alcohol Offenses in Bhojpur District उत्पाद पुलिस ने 33 लीटर शराब के साथ आरोपित को दबोचा, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPolice Arrests Multiple Individuals for Alcohol Offenses in Bhojpur District

उत्पाद पुलिस ने 33 लीटर शराब के साथ आरोपित को दबोचा

थाने में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में किया पेश, न्यायिक हिरासत में गया पुलिस ने शराब के साथ आरोपित को पकड़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 17 April 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
उत्पाद पुलिस ने 33 लीटर शराब के साथ आरोपित को दबोचा

थाने में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में किया पेश, न्यायिक हिरासत में गया भोजपुर के आरोपित को समेकित जांच चौकी के पास पुलिस ने किया गिरफ्तार (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की पुलिस ने मोहनियां समेकित जांच चौकी के पास से शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित भोजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी मनोज कुमार राय के पुत्र मनीष कुमार है। पुलिस ने उसके पास से 33.500 लीटर बियर शराब जब्त की। इसकी पुष्टि उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने की और बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यूपी से आ रहे एक ऑटो को रोककर जांच की गई तो उसके अंदर छुपाकर रखी शराब मिली। आरोपित के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सदर अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच कराकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शराब सेवन के मामले चार गिरफ्तार चैनपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने शराब सेवन के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी नमीर शेख के पुत्र अलेफ शेख, चैनपुर थाना क्षेत्र के खरिगांवा निवासी विजय शंकर तिवारी के पुत्र सोनू तिवारी, भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहाड़िया निवासी बसंत बिंद के पुत्र जिलाजित कुमार एवं पड़री पतलोइया निवासी देवमुनि के पुत्र राहुल कुमार शामिल हैं। सीएचसी में मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई। चारों आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने शराब के साथ आरोपित को पकड़ा चांद। स्थानीय थाने की पुलिस ने शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित सोनू कुमार चांद थाना क्षेत्र के बैरी निवासी विजय खरवार का बेटा है। पुलिस ने उसके पास से 23.400 लीटर देसी शराब बरामद किया है। चांद सीएचसी में मेडिकल जांच कराने के बाद गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।