एक इंस्पेक्टर सहित 36 पदाधिकारी इधर से उधर किए गए
भागलपुर में, सुल्तानगंज थाना के दो अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है। एसएसपी हृदय कांत ने कुल 34 अधिकारियों का स्थानांतरण किया है, जिसमें इंस्पेक्टर संजय कुमार और एसआई बबलू पंडित शामिल हैं। सभी को...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 14 April 2025 04:21 AM

भागलपुर, वरीय संवाददाता सुल्तानगंज थाना में पदस्थापित दो पदाधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है। इन दोनों के अलावा कुल 34 पदाधिकारियों को एसएसपी हृदय कांत ने इधर से उधर कर दिया है। सुल्तानगंज थाना में पदस्थापित इंस्पेक्टर संजय कुमार और एसआई बबलू पंडित को लाइन हाजिर किया गया है। इनके अलावा शहरी और ग्रामीण इलाके में पदस्थापित पदाधिकारियों के थाने बदले गए हैं। कई को थाने से पुलिसलाइन भेज दिया गया है। उक्त सभी पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर नवीन पदस्थापन वाली जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।