सहरसा: हत्याकांड के एक आरोपी गिरफ्तार
चिरैया थाना पुलिस ने 2015 में विकास चौधरी हत्या मामले के मुख्य अभियुक्त बुद्धि साह को गिरफ्तार किया है। विकास चौधरी की हत्या आपसी गैंगवॉर के चलते हुई थी। यह मामला दस साल से चल रहा था और बुद्धि साह को...

सलखुआ, संवाद सूत्र। चिरैया थाना क्षेत्र के कबीरा पंचायत के रैठी गांव निवासी पूर्व मुखिया राजेश चौधरी के छोटे भाई विकास चौधरी हत्याकांड में विगत दस वर्ष से फरार चल रहे प्राथमिक अभियुक्त को चिरैया थाना पुलिस ने चिरैया बाजार से शनिवार की रात्रि गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि वर्ष 2015 में आपसी वर्चस्व को लेकर दियारा क्षेत्र में खूनी संघर्षों का खेल जारी होने के बीच विकास चौधरी का नाम भी काफी जोर-शोर से गूंज रहा था। जिसके चलते आपसी गैंगवॉर में उसकी हत्या कर दी गई थी। मृतक विकास चौधरी के पत्नी द्वारा तत्काल चिरैया ओपी में लिखित आवेदन पर सलखुआ थाना कांड संख्या 55/15 दर्ज किया गया था। जिसमें कई नामचिन्ह बदमाश सहित गिरफ्तार आरोपी बुद्धि साह को प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था। वहीं इस संबंध में चिरैया थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 में विकास चौधरी हत्याकांड एवं एसी एसटी एक्ट में फरार आरोपी बुद्धि साह को चिरैया बाजार से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत हेतु सहरसा भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।