जीरोमाइल में ऑटो पलटने से छात्र सहित तीन जख्मी
भागलपुर में बुधवार को जीरोमाइल सबौर रोड पर ज्योति विहार कॉलोनी के पास एक ऑटो पलटने से तीन लोग जख्मी हो गए। घायल छात्रों में एक गुलामनबी उर्फ अमजद और एक मजदूर जीतन शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस ने मौके...

भागलपुर, वरीय संवाददाता जीरोमाइल सबौर रोड में ज्योति विहार कॉलोनी के पास बुधवार को ऑटो पलटने से छात्र सहित तीन लोग जख्मी हो गए। सबौर से तिलकामांझी आने के दौरान ऑटो पलट गया। घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी होने वाला छात्र गुलामनबी उर्फ अमजद फतेहपुर चौका का रहने वाला है जबकि मजदूरी के लिए जा रहा जीतन रजंदीपुर का रहने वाला है। उनके साथ जख्मी हुए तीसरे व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी ने बताया कि संतुलन बिगड़ने की वजह से ऑटो पलटा।
वे ऑटो के नीचे दब गए जबकि अन्य यात्री दूर जाकर गिर पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।