कटिहार: मानमान में जमीन विवाद को लेकर बाप बेटा के बीच हुई जमकर खूनी खेल नो लोग हुए घायल
बारसोई के मानमान गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर बाप-बेटा के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें 9 लोग घायल हो गए। घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, और गंभीर रूप से घायल आधे दर्जन लोगों...

बारसोई निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को प्रखंड के लगरिया पंचायत अंतर्गत मानमान गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर बाप बेटा के बीच जमकर हुई खूनी खेल तथा मारपीट 9 लोग हुए घायल l परिजनों ने तुरंत घायलों को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे l जहां घायलों को प्राथमिक उपचार किया गया । स्थिति को नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने आधे दर्जन लोगों को सदर हॉस्पिटल किया रेफर । इस संबंध में पिता मोहम्मद जिन्ना ने कहा कि मेरे जिंदा रहते बेटा जमीन बंटवारे को लेकर मारपीट की है । बेटी सहित मेरी पत्नी भी बुरी तरह से घायल हो गई है ।बेटा एवं बहू ने धार दार तलवार से सर एवं हाथ पर वार किया गया है। इस संबंध में डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि लगभग 9 लोग बुरी तरह से घायल हैं। जिसका प्राथमिक उपचार कर दी गई है। धार दार हथियार से सर एवं हाथ में वार किया गया है । आधे दर्जन घायलों को रेफर किया जा रहा है इन लोगों की सर पर काफी चोट है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।