FCI Strengthens Food Grain Storage in Jharkhand with New Warehouses एफसीआई ने राज्य में बढ़ाई अनाज भंडारण क्षमता, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFCI Strengthens Food Grain Storage in Jharkhand with New Warehouses

एफसीआई ने राज्य में बढ़ाई अनाज भंडारण क्षमता

रांची में एफसीआई ने खाद्यान्न भंडारण व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गोड्डा, दुमका और इटखोरी में तीन नए गोदाम बनाए हैं। इससे राज्य की कुल भंडारण क्षमता 30,000 मीट्रिक टन बढ़कर 4.80 लाख मीट्रिक टन हो गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 18 April 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
एफसीआई ने राज्य में बढ़ाई अनाज भंडारण क्षमता

रांची, संवाददाता। राज्य में खाद्यान्न भंडारण की व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) की ओर से गोड्डा के पोडैयाहाट, दुमका और इटखोरी में तीन नए गोदाम बनाए गए हैं। इसके साथ ही एफसीआई की राज्य में अनाज भंडारण की कुल क्षमता अब पहले से 30 हजार मीट्रिक टन (एमटी) बढ़ गई है। पहले यह क्षमता 4.40 लाख एमटी थी, जो अब बढ़कर 4.80 लाख एमटी हो गई है। 49 डिपो संचालित

गौरतलब है कि वर्तमान में एफसीआई राज्य में चार डिविजनों में विभाजित कर काम कर रहा है। इनमें रांची, धनबाद, देवघर और डाल्टनगंज शामिल हैं। वहीं, इन चारों डिविजनों में अब कुल 49 डिपो संचालित हो रहे हैं। ये डिपो न केवल भंडारण की सुविधा प्रदान करते हैं, बल्कि जरूरत के समय अनाज के तेज वितरण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

एफसीआई के अधिकारियों के अनुसार, भंडारण क्षमता में की गई यह वृद्धि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए की गई है। ताकि किसी भी आपात स्थिति में खाद्यान्न की उपलब्धता बनी रहे। इससे राज्य में खाद्य सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।