सुपौल : प्रखंड क्षेत्र में ईद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न
सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को ईद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। मुस्लिम समुदाय ने विभिन्न स्थानों पर नमाज अदा की और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था की गई थी, और...

सरायगढ़ निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में ईद पर्व सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। ईद पर्व को लेकर सरायगढ़, छिटही हनुमान नगर, शाहपुर पृथ्वीपट्टी, लालगंज, मुरली, जरौली, कुशहा, बनेनिया, ढोली, भपटियाही,लौकहा, कल्याणपुर नबीपुर, चांदपीपर सहित अन्य जगह के ईदगाहों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की और अमन चैन की दुआ मांगी गई। ईद पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद पर्व की मुबारकबाद दी । इधर ईद पर्व को लेकर विभिन्न चौक चौराहे पर चौकीदार सहित विभिन्न पुलिस बल्कि नियुक्ति की गई थी। बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहो और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद पर्व की मुबारक दी और लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में ईद पर्व मनाने की अपील की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।