नि:शुल्क विधिक सहायता को अधिवक्ता बंदियों से मिले
भागलपुर में विशेष केंद्रीय कारा और शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में जेल में बंद बंदियों को नि:शुल्क विधिक सेवाएं प्रदान की गईं। विधिक सेवा समिति पटना और हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने बंदियों से मुलाकात...

भागलपुर, वरीय संवाददाता जेल में बंद बंदियों को नि:शुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराने को लेकर विधिक सेवा समिति पटना और हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने विशेष केंद्रीय कारा और शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में बंद बंदियों से मुलाकात की। सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने के लिए नि:शुल्क सेवा प्रदान करने की जानकारी दी गई। इस दौरान हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं की टीम के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव राजेश रंजन भी मौजूद थे। विशेष केंद्रीय कारा के अधीक्षक राजीव झा और शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा के अधीक्षक युसूफ रिजवान सहित जेल के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।