दो घंटे की बारिश में उफनाए नाले, सड़कों पर पसरा कचरा
लोहापट्टी रोड में दुकानों में घुसा बारिश का पानी परबत्ती, लालकोठी, सिकंदरपुर, गुड़हट्टा रोड में

भागलपुर, वरीय संवाददाता दो घंटे तक लगातार हुई झमाझम बारिश के कारण शहर के अलग-अलग इलाकों में जलजमाव हो गया। इसके अलावा भोलानाथ पुल के नीचे जलजमाव हो जाने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हुई। वहीं दूसरी ओर मुख्य बाजार स्थित लोहापट्टी रोड में नालों के उफनाने से सारा कचरा निकलकर सड़कों पर फैल गया। साथ ही नाले और बारिश का पानी स्थानीय दर्जनों दुकानों में प्रवेश कर गया। इससे व्यवसायियों के बीच अफरातफरी का माहौल रहा।
लोहापट्टी व्यापारी संघ के सचिव विजय राही ने बताया कि यह इलाका दशकों से उपेक्षित है। यहां की सड़क नालों से काफी नीची है, इस कारण हल्की बारिश होने पर भी घुटने भर पानी जम जाता है। वहीं स्थानीय दुकानदार विशाल प्रसाद, विकास पांजा, राजेश मोदी, राजेश मोदी, विनोद मोदी, धनंजय कुमार व रवि अग्रवाल आदि ने बताया कि अभी तो यह बेमौसम बरसात है। बारिश के मौसम में तो स्थिति और चिंताजनक हो जाती है। इधर, शहर के परबत्ती, लालकोठी, कंपनीबाग, विश्वविद्यालय रोड, सिकंदरपुर, गुड़हट्टा रोड समेत दर्जनों इलाकों में जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।