आंबेडकर प्रतिमा पर गोबर पोतने से ग्रामीण नाराज
Chandauli News - कंदवा थाना क्षेत्र के सुड़ना गांव में आंबेडकर मूर्ति पर शरारती तत्वों ने गोबर पोत दिया। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मूर्ति को साफ कराया और अज्ञात के...

धीना, हिन्दुस्तान संवाद। कंदवा थाना क्षेत्र के सुड़ना गांव में लगी आंबेडकर मूर्ति पर शरारती तत्वों ने बुधवार की रात गोबर पोत दिया। इसकी जानकारी होते ही गुरुवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीण मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर कंदवा सहित धीना और सैयदराजा की पुलिस सीओ राजेश राय के साथ मौके पर पहुंच गई। लोगों ने मूर्ति पर लगे गोबर को साफ कराया। ग्रामीणों ने गोबर पोतने वालों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत कराया और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी कंदवा दयाराम गौतम ने बताया की खलिहान की भूमि पर आंबेडकर की टिन की फोटो बनाकर मूर्ति लगाई गई है। जिसपर अज्ञात शरारती लोगों ने बुधवार की रात गोबर पोत दिया गया। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण पहुंच गए और नाराजी जताए। ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया गया। साथ ही ग्रामीणों की सूचना पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। शरारती तत्वों को जल्द चिह्नित कर गिरफ्तार कर किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।