जिला स्तरीय महिला और पुरुष लीग कम नॉकआउट
जिला स्तरीय महिला और पुरुष लीग कम नॉकआउट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरूवार को किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि आईटीडीए प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्

लातेहार प्रतिनिधि। जिला स्तरीय महिला और पुरुष लीग कम नॉकआउट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरूवार को किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि आईटीडीए प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रवीण कुमार गगराई,विशिष्ट अतिथि मेजर राजकुमार लकड़ा, पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार,जिप सदस्य विनोद उरांव एवं अन्य अतिथियों के द्वारा बॉल को सर्विस मारकर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज तिवारी के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। श्री तिवारी ने आयोजन में भाग लेने वाले पुरुष एवं महिला टीम के खिलाड़ियों का अभिनंदन किया। साथ ही खिलाड़ियों को प्रतिभा को निखारने के लिए आगे आने को कहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार गहराई ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल एक बहुत उच्च स्तरीय माध्यम है। खेलने से स्वस्थ जीवन की शुरुआत होती है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपना सौ प्रतिशत योगदान देने की बात कही। लातेहार मेजर राजकुमार लकड़ा ने खिलाड़ियों ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए खेल बहुत जरूरी है। शिक्षा के साथ-साथ खेल बहुत जरूरी है, फिटनेस लेवल बनाए रखने के लिए खेल बहुत जरूरी है। जिप सदस्य श्री उरांव ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से जिले में छुपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। मौके पर अवसर पर लातेहार जिला बॉलीबॉल संघ के सचिव प्रवीण मिश्रा, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार छोटू, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, आलोक कुमार सिंह, दिलेश्वर यादव, साजन कुमार, कामिल अंसारी, संतोष कुमार, शुभम साव, कमलेश उरांव, विशाल कुमार, रिंकू कच्छप, विवेक कुमार आदि उपस्थित थे।
फोटो- 18- नॉकआउट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मौके पर परिचय प्रास्त करते अतिथ व अन्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।