Increased Vigilance Along India-Pakistan Border Amid Tensions DIG Manoj Kumar s Guidelines सुपौल : कोसी रेंज के डीआईजी ने सीमावर्ती क्षेत्रों का लिया जायजा,, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIncreased Vigilance Along India-Pakistan Border Amid Tensions DIG Manoj Kumar s Guidelines

सुपौल : कोसी रेंज के डीआईजी ने सीमावर्ती क्षेत्रों का लिया जायजा,

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच, सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। डीआईजी मनोज कुमार ने वीरपुर में सुरक्षा की समीक्षा की और स्थानीय लोगों को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने की सलाह...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 9 May 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : कोसी रेंज के डीआईजी ने सीमावर्ती क्षेत्रों का लिया जायजा,

बसंतपुर, एक संवाददाता। भारत पाकिस्तान के बीच चल तनातनी के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी काफी बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती क्षेत्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। नेपाल आने जाने वाले प्रत्येक वाहनों, व्यक्तियों व सामानों की संघन जांच की जा रही है। बिना पहचान पत्र दिखाएं किसी भी व्यक्ति को भारत में प्रवेश करने नही दिया जा रहा है। इसी बीच सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा को कोसी रेंज डीआईजी मनोज कुमार शुक्रवार को वीरपुर पहुंचे । उन्होंने भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा का जायजा लिया। सीमा सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। कोसी रेंज डीआईजी मनोज कुमार ने कहा कि आज के इस समय में जो भी बुद्धिजीवी है, स्थानीय जनप्रतिनिधि है, हमारे जो विलेज डिस्ट्रिक सिस्टम के वोलेंटियर है, चौकीदार है, डीलर्स है और आम नागरीक, स्टुडेंट्स, सबसे पहले अभी सोशल मीडिया का ज़माना है, बहुत तरह के फेक न्यूज़ भी चलते रहते हैं और जैसे ही कुछ दिखता है इंपॉर्टेंट पुलिस का मुवमेंट, सेना का मुवमेंट तुरंत उसे मोबाइल में रिकार्ड करते हैं और तुरंत भेज देते है।

ये कही से भी उचित नहीं है। एक एक सूचना को वेरीफाई करने की जरूरत है और वही सूचना को देखने और शेयर करने की जरुरत है। जो की भारत सरकार के द्वारा मुख्य रूप से ओथेंटिक रूप से दिया जाता है, बांकी चीज़ों को पूरी तरह से अवाइड करने की जरूरत है और बड़ी जिम्मेदारी के साथ साथ सोशल मीडिया का प्रयोग करने की जरुरत है, ताकि हम अपने बिहार से दुश्मन को कोई मौका नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि सीमा का यह क्षेत्र है और यहाँ पर लोग रहते हैं, सीमा पर एसएसबी है और स्थानीय पुलिस है, प्रशासन के लोग है और आम जनता है, सभी में आपस में पुर्ण समन्वय के आवश्कता है। गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे- डीआईजी ने कहा कि गांवों में कौन आ रहा है, कौन जा रहा है, गांवों वालों को ही इस पर नजर रखनी पड़ेगी। अपनी नजर को कड़ी बनानी पड़ेगी कि कोई भी गड़बड़ व्यक्ति, अपराधी, हथियार का डीलर, कोई भी गड़बड़ आदमी ना जा पाए, तुरंत इसकी सूचना एस एस बी को भी दे सकते हैं, स्थानिय पुलिस को दे सकते हैं, या जो भी सरकारी सिस्टम जो आपके पहुँच में हो, उनको तुरंद सूचित करें ताकि हम लोग उसको वेरिफाई कर सके। किसी भी परिस्थिति में पैनिक बिल्कुल नहीं होना है, बिल्कुल नहीं घबराना है, हम लोग हैं जो पूरी तरह काम कर रहे हैं, और जब भी कोई ज़रूरी सूचना देनी होगी, निश्चित रूप से सिस्टम से दिया जाएगा, आपको अफ़वाओं में जाने की आवश्यकता नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।