15 दिन से गायब थी महिला डॉक्टर, शोकॉज जारी करने का दिया निर्देश
निरीक्षण के दौरान अधीक्षक ने पीजी शिशु रोग में पाया ये मामला पीजी शिशु रोग,

भागलपुर, वरीय संवाददाता सोमवार को दोपहर बाद मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने अस्पताल के प्रमुख तीन विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान पीजी शिशु रोग विभाग में महिला डॉक्टर बिना बताए 15 दिन से गायब मिली तो उसके खिलाफ शोकॉज जारी करने का निर्देश अस्पताल अधीक्षक ने दिया। तो वहीं अस्पताल के इंडोर में ऊपर की ओर जाने वाले सीढ़ी से लेकर कॉरिडोर में जगह-जगह पान-मसाला से लेकर पान के पीक के दाग देखे तो वे आगबबूला हो गये। फौरन उन्होंने सफाई एजेंसी को बुलाकर इसे साफ कराने का निर्देश दिया तो वहीं पान, गुटका व तंबाकू थूक रहे लोगों पर पकड़े जाने पर जुर्माना लगाकर उन्हें दंडित करने का निर्देश दिया।
पीजी शिशु रोग विभाग की महिला जेआर गैरहाजिर मिली
निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक सबसे पहले पीजी शिशु रोग विभाग पहुंचे। यहां उन्होंने पाया कि विभाग में तैनात जूनियर रेजीडेंट डॉ. निकिता बिना बताए 15 दिन से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रही हैं। अधीक्षक ने तत्काल ही विभाग के हेड डॉ. अंकुर प्रियदर्शी को निर्देश दिया कि वे इस जेआर के खिलाफ शोकॉज जारी करें और स्पष्टीकरण मांगे। जवाब संतोषजनक नहीं मिले तो उसे जूनियर रेजीडेंटशिप खत्म कर दी जाएगी। इसके बाद वे हड्डी रोग विभाग के वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीजी छात्रों से उनकी समस्याओं को लेकर बात की। इसके बाद वे मेडिसिन विभाग का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने ड्यूटी रजिस्टर की जांच की तो वहीं पीजी छात्रों से कहा कि जिन लोगों को हॉस्टल का आवंटन नहीं हुआ है, उन्हें जल्द ही हॉस्टल आवंटित कर दिया जाएगा। हॉस्टल कम पाया गया तो हॉस्टल निर्माण के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जिन छात्रों को जो कमरा आवंटित होता है, उसी में हर हाल में उन्हें रहना होगा। वे कमरे की अदला-बदली नहीं करेंगे। इस दौरान प्रभारी हॉस्पिटल मैनेजर पवन पांडेय आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।