JDU Leader Sunil Kumar Discusses District Issues with CM Nitish Kumar खगड़िया : सीएम नीतीश कुमार से मिलकर जदयू नेता ने जिले की समस्याओं से कराया अवगत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsJDU Leader Sunil Kumar Discusses District Issues with CM Nitish Kumar

खगड़िया : सीएम नीतीश कुमार से मिलकर जदयू नेता ने जिले की समस्याओं से कराया अवगत

खगड़िया के जदयू नेता सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर जिले की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण और सतीश किसान उच्च विद्यालय को सरकारीकरण करने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 19 May 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : सीएम नीतीश कुमार से मिलकर जदयू नेता ने जिले की समस्याओं से कराया अवगत

खगड़िया, एक प्रतिनिधि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सतीश प्रसाद के ज्येष्ठ पुत्र सह जदयू नेता सुनील कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग, पटना में शिष्टाचार मुलाकात कर जिले की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना और उस पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जदयू नेता सुनील कुमार ने बताया कि सतीशनगर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य तथा सतीश किसान उच्च विद्यालय, दीनाचकला को सरकारीकरण करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष प्रमुखता से अपनी मांग रखी। जिस पर उन्होंने विशेष ध्यान देकर उक्त दोनों मांगों को पूरा करने का वचन दिया।

मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात को उन्होंने खासकर परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के बेहतर भविष्य के लिए शुभ क्षण बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।