New Panchayat Government Building for Bhimreli Residents Soon कटिहार: भमरैली पंचायत में बहुत जल्द बनेगा पंचायत सरकार भवन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNew Panchayat Government Building for Bhimreli Residents Soon

कटिहार: भमरैली पंचायत में बहुत जल्द बनेगा पंचायत सरकार भवन

डंडखोरा पंचायत वासियों के लिए पंचायत सरकार भवन का निर्माण बहुत जल्द शुरू होने वाला है। भूमि का चयन उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलाई के पास किया गया है। भवन निर्माण की लागत 3 करोड़ 5 लाख रुपए है। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 21 May 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: भमरैली पंचायत में बहुत जल्द बनेगा पंचायत सरकार भवन

डंडखोरा, संवाद सूत्र भमरेली पंचायत वासियों के लिए बहुत जल्द पंचायत सरकार भवन मिलने वाला है। पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि चिंतित किया जा रहा है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलाई के समीप तथा आंगनबाड़ी केंद्र के निकट बिहार सरकार की खाली भूमि पर पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जगह का चयन किया गया है। बुधवार को अंचल अमीन मोहम्मद अहमद अली अंसारी तथा भवन निर्माण विभाग के कनिय अभियंता राकेश कुमार ने पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि चिन्हित करते हुए पैमाइश किया । मौजा भेलाई के खाता 151 खेसर 180 में 50 डिसमिल जमीन पंचायत सरकार भवन के लिए चिन्हित किया गयाहै।

भवन निर्माण के कनिय अभियंता राकेश कुमार बताया कि मॉडल एस्टीमेट के तहत पंचायत सरकार भवन का निर्माण होता है ।जिसकी लागत राशि 3 करोड़ 5 लाख है। उन्होंने बताया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण निविदा प्रक्रिया के तहत होती है वह निर्माण के लिए निविदा निकलेंगे और बहुत जल्द पंचायत सरकार भवन निर्माण का कार्य शुरू होगा। प्रखंड में 6 पंचायत है जिसमें महेशपुर पंचायत में पूर्व से ही पंचायत सरकार भवन बना हुआ है। तो ही डंडखोरा पंचायत के लिए जिलेबिया मोड़ से बांका टोला के बीच पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा है।सौरिया पंचायत के लिए विद्युत सब स्टेशन के करीब में पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन है ।रायपुर पंचायत के लिए कलसरा संथाली टोला में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य हो रहा है।द्वाशय पंचायत के लिए भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है। स्थानीय मुखिया विमला देवी ने इस संबंध में कहां की पंचायत सरकार भवन बनने के बाद पंचायत वासियों को सुविधा होगी ।सभी विभागों के कर्मी पंचायत सरकार में बैठेंगे और लोगों की समस्याओं समाधान किया जायेगा। लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।