Transfer of 455 Female Teachers to Bhagalpur Enhances Education System 455 महिला शिक्षकों का तबादला अन्य जिलों से भागलपुर में हुआ, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTransfer of 455 Female Teachers to Bhagalpur Enhances Education System

455 महिला शिक्षकों का तबादला अन्य जिलों से भागलपुर में हुआ

भागलपुर में दूरी आधारित महिला शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण किया गया है। राज्य शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई पहली सूची में 455 महिला शिक्षकों का ट्रांसफर भागलपुर में किया गया है। इससे पहले 465...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 22 May 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
455 महिला शिक्षकों का तबादला अन्य जिलों से भागलपुर में हुआ

भागलपुर, वरीय संवाददाता। राज्य शिक्षा विभाग द्वारा दूरी आधारित महिला शिक्षकों के लिए अंतर जिला स्थानांतरण की पहले सूची जारी हो गई है। इस सूची के अनुसार दूरी के आधार पर 455 महिला शिक्षकों का ट्रांसफर अन्य जिलों से भागलपुर में किया गया है। इससे पहले भी विभिन्न मानकों के आधार पर हुए ट्रांसफर में भागलपुर को 465 शिक्षक मिले थे। इस प्रकार जिले को अब तक कुल 920 शिक्षक प्राप्त हो चुके हैं। डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि दूरी के आधार पर जो ट्रांसफर हुआ है उसमें 455 शिक्षक भागलपुर को मिले हैं। विभाग से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि जिले में बढ़ती शिक्षकों की संख्या से शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

खासतौर से उन क्षेत्रों में जहां लंबे समय से शिक्षक की कमी महसूस की जा रही थी, वहां अब शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। इस प्रक्रिया से शिक्षकों में पारदर्शिता और संतुष्टि का माहौल बनेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।