झटका लगने से बिजली मिस्त्री अचेत, डीएमसीएच रेफर
मधेपुर के सरौनी गांव में बुधवार शाम को 11केवी के डीपी पोल पर करंट लगने से बिजली मिस्त्री टुनटुन राम अचेत हो गए। उनके साथी और स्थानीय लोगों ने उन्हें रस्सी और बांस से नीचे उतारा। बाद में उन्हें...

मधेपुर। मधेपुर प्रखंड के सरौनी गांव में बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे 11केवी के डीपी पोल पर अर्थिंग के रिटर्निंग करंट का झटका लगने से बिजली मिस्त्री अचेत हो गया। डीपी पर जैसे ही लाइनमैन अचेत हुआ कि उसके साथ काम कर रहे उनके साथी ने सहारा दिया। फिर स्थानीय सरौनी गांव के लोग रस्सी व बांस के सहारे बांधकर अचेत लाइनमैन को नीचे उतारा। करंट का झटका लगने से अचेत हुए टुनटुन राम(40) विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मधेपुर में मानवबल के पद पर कार्यरत हैं। वो झंझारपुर प्रखंड के महेशपुरा गांव के निवासी हैं। करंट का झटका लगने से अचेत हुए मानवबल टुनटुन राम को बिजली विभाग के कर्मियों ने मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ प्रेम प्रकाश दुबे ने उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मधेपुर के जेई विकाश कुमार निशांत ने बताया कि सरौनी गांव में 11 केवी लाइन में गड़बड़ी थी। पावर सब स्टेशन से बिजली काट दी गई थी। सरौनी में 11केवी के डीपी पोल पर मानवबल टुनटुन राम इंसुलेटर ठीक करने का काम अपने एक साथी के साथ कर रहे थे। इसी दौरान अर्थिंग के रिटर्निंग करंट का झटका लगने से टुनटुन राम डीपी पोल पर ही अचेत हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।