सुपौल: 120 बोतल शराब जब्त, तस्कर फरार
पुलिस ने वार्ड 11 के रेलवे पुल के पास से 120 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद की। तस्कर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। शराब की बोरी मिलने के बाद...

निर्मली, एक संवाददाता। पुलिस ने नगर के वार्ड 11 स्थित रेलवे पुल के पास से 120 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद किया हालांकि तस्कर शराब की बोरी फेक भागने में कामयाब रहा। थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नगर के वार्ड 11 स्थित रेलवे पुल के पास एक युवक शराब की तस्करी कर रहा है, सूचना मिलते ही पुलिस उक्त स्थल पर पहुंचा तो पुलिस वाहन देख तस्कर भाग निकला। पुलिस बोरी की तलाशी ली तो देखा कि उसके 120 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि अज्ञात तस्कर के विरुद्ध केश दर्ज करते हुए। गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।