Progress Review of PM Housing Scheme in Supaul via Video Conferencing सुपौल : पीएम आवास योजना की समीक्षा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsProgress Review of PM Housing Scheme in Supaul via Video Conferencing

सुपौल : पीएम आवास योजना की समीक्षा

सुपौल में जिला पदाधिकारी कोज़हल कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उप विकास आयुक्त और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल हुए। जिलाधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 15 April 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : पीएम आवास योजना की समीक्षा

सुपौल। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा जिला पदाधिकारी कोज़हल कुमार ने की। समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार एवं सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भाग लिये। साथ ही प्रखंड स्तर के आवास योजना के कर्मी भी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि आवास योजना की सूची में वर्त्तमान में बचे हुए सभी योग्य लाभुकों का निबंधन करते हुए स्वीकृति हेतु सभी तैयार यथाशीघ्र पूर्ण कर लें। सभी स्वीकृति प्राप्त आवास के लाभुकों को अविलंब प्रथम किस्त की सहायता राशि हस्तान्तरित करने की प्रक्रिया पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही प्रथम किस्त प्राप्त सभी आवास के लाभुकों का आवास निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाते हुए निर्धारित स्तर तक आवास निर्माण होने के उपरान्त द्वितीय एवं तृतीय किस्त की सहायता राषि भुगतान करने हेतु सभी आवष्यक कार्य ससमय पूर्ण करने का निदेष दिया गया। इसके साथ-साथ आवास पूर्णता पर भी आवश्यक निदेश दिया गया। समीक्षा बैठक में यह भी निदेश दिया गया कि कम उपलब्धि वाले ग्राम पंचायत का चयन कर सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वंय गहन पर्यवेक्षण कर अपेक्षित प्रगित लाना सुनिष्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत आवास एप, 2024 के माध्यम से हो रहे सर्वेक्षण के संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि कोई भी योग्य परिवार छूटे नहीं न ही अयोग्य परिवार का नाम आवास एप, 2024 के माध्यम से जुड़े नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।