Spiritual Gathering in Bihar Highlights Unity of God and Spiritual Paths अज्ञानता के कारण संसार में भटक रहे मानव : रामलाल महराज, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSpiritual Gathering in Bihar Highlights Unity of God and Spiritual Paths

अज्ञानता के कारण संसार में भटक रहे मानव : रामलाल महराज

मधेपुरा और भागलपुर के सीमा पर संतमत सत्संग का आयोजन हुआ। स्वामी रामलाल महराज ने कहा कि ईश्वर एक है और विभिन्न मार्गों से पहुंचा जा सकता है। संतों ने मानव जीवन के उद्देश्य और ज्ञान की महत्वता पर प्रकाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 2 May 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञानता के कारण संसार में भटक रहे मानव : रामलाल महराज

चौसा, निज संवाददाता। मधेपुरा और भागलपुर जिलें के सीमा पर स्थित लौआलगान पूर्वी पंचायत की बिंदटोली में संतमत सत्संग में पूर्णिया के स्वामी रामलाल महराज ने कहा कि ईश्वर एक है। परमात्मा व सभी प्रकार के अध्यात्म भी एक ही है। लेकिन उनके पास पहुंचने के लिए रास्ते अलग अलग बनाए गए है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग में चलने के दौरान ही मनुष्य को अध्यात्मिक ज्ञान नहीं रहने के कारण वे अज्ञानता से भटकने लगते हैं, और उन्हें अध्यात्म तथा परमात्मा की मंजिल तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अररिया के पूज्य स्वामी शंभू शरण महाराज ने कहा कि संत महापुरुष अपने लिए शरीर धारण नहीं करते हैं, जिस प्रकार नदी का पानी और वृक्ष का फल और वृक्ष के लिए नहीं होता है उसी प्रकार संत महापुरुषों का जीवन"दूसरों के लिए होता है।

बिहारीगंज के पूज्य स्वामी बालकृष्ण महाराज ने कहा कि मानव अपने अर्जित ज्ञान के आधार पर ही कुछ देखता तथा सुनता और समझता भी है। आशुतोष बाबा ने कहा कि मानव शरीर में अनेकों बार लेना पड़ता है लेकिन इस शरीर से निकलने के लिए युक्ति नहीं जानने के कारण यमराज की मार खाकर मनुष्य को इस शरीर से बाहर निकलना पड़ता है। ज्ञानस्वरूप बाबा ने कहा कि मनुष्य अपने कर्मों के अनुसार सुख और दुखों की प्राप्ति करते हैं। पूज्य स्वामी ज्ञान शिखर साहब ने कहा कि इस धरती पर जन्म लेने वाले मनुष्यों को एक ना एक दिन इस माया रुपी संसार को छोड़कर जाना ही पड़ेगा। अधिवेशन को बालकृष्ण बाबा, ज्ञान स्वरूप बाबा, केदार बाबा, नरेश नंद बाबा, प्रमोद बाबा, बैद्यनाथ बाबा, छोटू बाबा, उपेंद्र दास सहित कई संतो ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वहीं दो दिवसीय संतमत सत्संग अधिवेशन का शुभारंभ बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष तथा क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने किया। अधिवेशन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि भारत का यह देश संत ऋषि मुनियों का देश है। यहां गंगा को माता कहकर बुलाया जाता है। उन्होंने मधेपुरा और भागलपुर जिले के सीमा पर अवस्थित सुदूरवर्ती के ग्रामीण इलाकों के बिंदटोली में आयोजित दो दिवसीय संतमत अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन के लिए आयोजन समिति की सराहना किये। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री यादव ने मंच पर अलग-अलग जिलों से मौजूद संत महात्माओं को सम्मानित किये। मौके पर जिला परिषद सदस्य रीता देवी, टुन्नी मंडल, जय प्रकाश यादव, अबु सालेह सिद्दकी, अमित झा, व्यवस्थापक जलाल मंडल, शंभू कुमार महतो, नरेश मंडल, चंदेश्वरी मंडल, रुदल मंडल, अरुण मंडल, परमानंद पोद्दार, रघु शर्मा, राजेंद्र शर्मा, सुधीर मंडल, सुधीर भगत, मुंजनल मंडल, नीतीश कुमार, सुबोध शाह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।