मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन के मामले में प्राथमिकी दर्ज
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। सुल्तानगंज-बरियारपुर थाना सीमा पर स्थित गनगनियां पंचायत के घोरघट में छापेमारी

सुल्तानगंज-बरियारपुर थाना सीमा पर स्थित गनगनियां पंचायत के घोरघट में छापेमारी कर सुल्तानगंज पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। मौके से हथियार बनाने का उपकरण, मैगजीन, गोली, एक पिस्तौल, दो अर्धनिर्मित पिस्तौल आदि बरामद किया है। यह छापेमारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल स्वयं कर रहे थे। इस मामले में थानाध्यक्ष ने स्वयं के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की हैं। जिसमें दो लोगों को आरोपी किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया, घर में मौजूद मो. शरीफ की पुत्री ने बताया कि बरामद सामान मेरे पिता के हैं। पिता के अन्य सहयोगी सीताराम शर्मा हथियार बनाने और सप्लाई करने में सहयोग करते हैं। सुल्तानगंज पुलिस दोनों आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।