बिहार पेंशनर समाज की जिला इकाई की बैठक
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार पेंशनर समाज की राज्य इकाई के 43 वें आम सभा की समाप्ति पर पेंशनर समाज की जिला

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार पेंशनर समाज की राज्य इकाई के 43 वें आम सभा की समाप्ति पर पेंशनर समाज की जिला इकाई के द्वारा स्थानीय अनुसचिवीय क्लब के सभागार में एक विशेष बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता अरविन्द कुमार झा तथा संचालन जिला इकाई के सचिव दिलीप कुमार चौधरी कर रहे थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि राज्य इकाई के 43 वें आम सभा में राज्य स्तर पर बिहार पेंशनर समाज शाखा कसबा (पूर्णिया) को वर्ष 2024 का सर्वश्रेष्ठ शाखा घोषित किया गया है। सर्वश्रेष्ठ शाखा से संबंधित प्रमाण पत्र जिला शाखा को प्राप्त होते ही आज की बैठक में जिला सभापति अरविन्द कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अरविन्द कुमार झा एवं सचिव दिलीप कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से कसबा शाखा के संयुक्त सचिव हरि लाल मांझी एवं कोषाध्यक्ष वासुकीनाथ ठाकुर को प्रमाण पत्र हस्तगत कराया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भविष्य में भी पूर्णिया जिला शाखा के अधीन कार्यरत सभी शाखाओं को और अधिक सक्रिय बनाया जायेगा ताकि आने वाले वर्षों में सभी शाखाओं को राज्य में एक विशेष पहचान बन सके। इसके अलावा पूर्णिया जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव डा. राम शरण मेहता को जिला कार्यकारिणी का विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में चयन किया गया। बैठक में रमेश प्रसाद सिंह, देवेन्द्र चौधरी, उपेन्द्र नारायण पोद्दार, सुनील कुमार सिंह, सतीश कुमार साह, सुवंश ठाकुर, राम चन्द्र मेहता, विपिन बिहारी दास, अमरेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।