किशनगंज : बदमाशों ने व्यवसायी से 1 लाख 46 हजार रुपए छीनने का किया प्रयास
किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के डेमार्केट सब्जी मंडी ओवरब्रिज पर बदमाशों ने सोमवार को

किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के डेमार्केट सब्जी मंडी ओवरब्रिज पर बदमाशों ने सोमवार को व्यवसायी से 1 लाख 46 हजार रुपए छीनने का प्रयास किया। तीन व्यवसायी ई रिक्शा पर सवार थे। तीनों एक साथ ई रिक्शा से बस स्टैंड जा रहे थे। तभी बाइक सवार पांच - छह बदमाश ई - रिक्शा के पास अचानक आ गए। तभी ई -रिक्शा पर सवार पश्चिम बंगाल के बेलडांगा मुर्शीदाबाद निवासी व्यवसायी रज्जब के हाथ से रुपए का बैग छीनने लगा। बैग में 1 लाख 46 हजार रुपए थे। तभी पीड़ित व्यवसायी ने रूपए का बैग ओवर ब्रिज के नीचे फेंक दिया। जिसे ओवरब्रिज के नीचे मौजूद एक अन्य युवक लेकर फरार हो गया।
इस दौरान पीड़ित व्यवसायी रज्जब पर पिस्टल के बट से बदमाश द्वारा मारपीट भी की गयी। जिससे वे घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। वहीं व्यवसायी के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इसी बीच घटना में शामिल एक बदमाश पैदल ही हथियार लहराते हुए गाड़ीबान मोहल्ला होते हुए भागने लगा। पीछा करने पर बदमाश द्वारा दो राउंड फायरिंग भी की गयी। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस के आइटी सेल में कार्यरत जवान इरफान सिविल ड्रेस में बाइक से मौके पर पहुंच गये। हाथ में पिस्टल रहने के कारण आमलोग बदमाश को पकड़ने की हिम्मत नहीं कर रहे थे लेकिन पुलिस के आइटी सेल के जवान इरफान ने अकेले बदमाश को गाड़ीबान मोहल्ला ब्रिज के पास पकड़ लिया। बताया जाता है कि पकड़े गए बदमाश ने अपने बचाव में पुलिस के जवान इरफान पर भी हथियार तान दिया लेकिन पुलिस कर्मी इरफान ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से एक पिस्टल भी बरामद किया है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कॉल करने के बाद भी सदर थाना पुलिस ने आने में विलंब किया, जिसके कारण पकड़े गये बदमाश को पुलिसकर्मी इरफान द्वारा बाइक पर बैठाकर सदर थाना पहुंचाया गया। बताया जाता है कि आम व्यवसायी मंसूर आलम,रज्जब व मफ़रुल बाजार से खुदरा व थोक विक्रेताओं से रुपए कलेक्शन कर बंगाल के बेलडांगा मुर्शीदाबाद स्थित घर जाने के लिए बस में चढ़ने के लिए बस स्टैंड जा रहे थे। तभी सब्जी मंडी ओवर ब्रिज के समीप उक्त घटना घटी। एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि एक युवक को हथियार के साथ हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, घटना के बाद एसडीपीओ गौतम कुमार, किशगनंज सदर थानाध्यक्ष व कई पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। वहीं पुलिस ओवर ब्रिज के नीचे से रुपए का बैग लेकर फरार हुए युवक की तलाश कर रही है। पुलिस टीम के द्वारा कई स्थानों में छापेमारी भी की गई है। पुलिस ने डुमरिया में भी एक एक स्थान में छापेमारी की है। पुलिस के समक्ष कुछ नाम सामने आए है। जिसकी खोजबीन जारी है। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। डेमार्केट से बस स्टैंड जाने वाली ओवरब्रिज पर व्यवसायी से छिनतई की घटना में शामिल एक बदमाश को पिस्टल के साथ पकड़ा गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। किशनगंज सदर थाना पुलिस को कॉल करने के बाद भी घटनास्थल पर पहुंचने में लेट करने के मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी। सागर कुमार, एसपी किशनगंज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।