सर्वेक्षण किए गए परिवारों का कराया जा रहा सत्यापन
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। आवास प्लस 2024 से सर्वेक्षण किए गए परिवारों का सत्यापन सभी

आवास प्लस 2024 से सर्वेक्षण किए गए परिवारों का सत्यापन सभी पर्यवेक्षीय पदाधिकारी प्रखंड सुल्तानगंज को किए जाने का निर्देश बीडीओ संजीव कुमार ने दिया है। बीडीओ ने निर्देश में कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रतीक्षा सूची से छूटे हुए योग्य परिवारों का आवास प्लस, 2024 से सर्वेक्षण किए गए परिवारों का सत्यापन किया जाना है। साथ ही उप विकास आयुक्त, भागलपुर ने निर्देश दिया कि सभी पर्यवेक्षीय पदाधिकारी को पंचायत आवंटित कर सभी सर्वेक्षण परिवारों का सत्यापन किया जाए। घर विहिन परिवार का नाम सर्वेक्षण में न छूटे, इसकी भी जांच कर प्रतिवेदन पांच दिनों के अंदर कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।