Youth Arrested for Waving Illegal Weapon on Social Media in Khunt Village देसी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsYouth Arrested for Waving Illegal Weapon on Social Media in Khunt Village

देसी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार

जदिया के खुंट गांव में एक युवक ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराया, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी मो अनीश को अवैध देसी कट्टा के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने मामले में तकनीकी जांच की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 11 April 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
देसी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार

जदिया। सोशल मीडिया पर हथियार लहराना एक युवक के लिए गले का हड्डी साबित हुआ।जब पुलिस ने इसकी गहराई से जांच पड़ताल की तो तस्वीर साफ हो गई और पुलिस ने शुक्रवार की सुबह वहां छापेमारी कर देसी कट्टा के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामला कोरिया पट्टी पश्चिम पंचायत के खुंट गांव का है और आरोपी युवक मो अनीश त्रिवेणीगंज के पुर्व प्रमुख बीबी रुकसाना पति मो समीम का पुत्र बताया जाता है। हालांकि वायरल फोटो या वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में जब सोशल मीडिया पर तस्वीर सामने आई तो पुलिस ने अपने तकनीकी विशेषज्ञ से जांच कर डाटा उपलब्ध कराया और उसकी बारीकी से पड़ताल की। पड़ताल में जुटी पुलिस ने जब शुक्रवार की सुबह आरोपी के घर पर छापामारी की तो उक्त देशी कट्टा बरामद किया गया।बाद में पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया और पुछताछ की। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पड़ताल में बरामद हथियार अवैध निकला। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक केस दर्ज किया जा रहा है और आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध हथियार लहराने वाले शागिर्दों में हड़कंप मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।