बिहार चुनाव 2025: EVM की फर्स्ट लेवल चेकिंग प्रक्रिया शुरू, 30 जून तक सभी जिलों में पूरा करने का टास्क
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) की शुरुआत हो गई है। पहले चरण में पटना, पूर्णिया समेत 13 जिलों में एफएलसी होगी। 30 जून तक सभी जिलों इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए शुक्रवार से ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में 13 जिलों किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, बांका, दरभंगा, नालंदा, बेगूसराय, गया, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान, पटना और सीतामढ़ी में एफएलसी कार्य आरंभ किया गया है। 30 जून तक राज्य के सभी 38 जिलों में चरणबद्ध रूप से इस प्रक्रिया को पूर कर लिया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक एफएलसी प्रक्रिया का संचालन इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (इसीआईएल) की 13 विशेषज्ञ टीमों द्वारा किया जा रहा है, जिनमें कुल 189 इंजीनियरों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि एफएलसी की प्रक्रिया को पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने के लिए सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय प्राधिकृत प्रतिनिधियों को एफएलसी शेड्यूल की जानकारी दो दिन पूर्व ही दी जायेगी। केवल अधिकृत प्रतिनिधियों को ही एफएलसी स्थलों पर उपस्थित होकर निरीक्षण की अनुमति होगी। उनके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पहचान-पत्र जारी किए जायेंगे।