Bihar Weather: बिहार में गर्मी से सिर्फ हफ्ते भर राहत, कई जिलों में बारिश की संभावना, फिर चढ़ेगा पारा
बिहार में इस हफ्ते गर्मी से राहत के आसार हैं। 20 से 23 मार्च के बीच उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के एक या दो स्थानों पर गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है।

पछुआ की तेजी से देश के अन्य हिस्सों में एक हफ्ते तक जहां लू चलने की चेतावनी है, वहीं बिहार में बेहतर मौसम के संकेत मिल रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे एक सिस्टम से बिहार में अधिकतम तापमान नियंत्रित रहेगा। इससे यहां के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च तक तापमान में बढ़ोतरी के आसार नहीं हैं। इसके बाद बादलों की आवाजाही बने रहने से 23 मार्च तक तापमान में गिरावट आने की संभावना है। जबकि 20 से 23 मार्च के बीच उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के एक या दो स्थानों पर गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। इधर रविवार को गोपालगंज व आसपास में ओला गिरने के कारण सोमवार से ही तापमान में कमी के संकेत मिलने लगे।
मौसमविदों का कहना है की मंगलवार को अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। वहीं बुधवार से शुक्रवार तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने का पूर्वानुमान नहीं है। जबकि न्यूनतम तापमान में अगले चार दिनों के दौरान कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। हालांकि मौसम विभाग ने मार्च के अंतिम सप्ताह में लू चलने की संभावना जताई है।
15 मार्च को पारा 39 डिग्री के पार
प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में पिछले सप्ताह लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। जिस कारण 15 मार्च को प्रदेश का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस खगड़िया में रिकॉर्ड किया गया था। जबकि पटना का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। लेकिन रविवार को मौसम के मिजाज में हुए बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली।
सोमवार को पटना में छाये रहे आंशिक बादल
सोमवार को पटना सहित कई शहरों में आंशिक बादल छाये रहे। मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार डोभी, औरंगाबाद, इमामगंज, भागलपुर, गया, पूर्णिया, डेहरी, गोपालगंज, मोतिहारी सहित कई शहरों में हल्की बारिश हुई। हालांकि प्रदेश के अधिकतर शहरों के अधिकतम तापमान में सोमवार बढ़ोतरी हुई। प्रदेश का सबसे गर्म शहर 37.3 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर रहा।