रिवाइज : करायपरसुराय में 24 घंटे का अखंड-कीर्तन शुरू
पूर्वी हनुमान मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन बुधवार को शुरू हुआ। 'हरे रामा, हरे कृष्णा' की भक्ति ध्वनि से क्षेत्र भक्तिमय हो गया। पुरोहित राजकिशोर पाण्डेय और अरविंद कुमार ने रुद्राभिषेक...

करायपरसुराय, निज संवाददाता। प्रखंड के पूर्वी हनुमान मंदिर परिसर में बुधवार को 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन शुरू हुआ। 'हरे रामा, हरे कृष्णा' की मधुर ध्वनि से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। पुरोहित राजकिशोर पाण्डेय और अरविंद कुमार के नेतृत्व में रुद्राभिषेक संपन्न कराया गया, जिसके बाद अखंड कीर्तन का आरंभ हुआ। गुरुवार को कीर्तन की समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण के रूप में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मौके पर अरविंद कुमार, अरुण कुमार, गुलाबचंद प्रसाद, जयराम प्रसाद, पवन कुमार, चंदन कुमार, राजीव रंजन, पिंटू कुमार, राजदेव पासवान, लालाबाबू प्रसाद, धीरेन्द्र कुमार, विनोद पंडित आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।