Excitement Among Customers as Lucky Draw Gifts Announced at Munna Lal Mahesh Lal Jewelers लकी ड्रा में गिफ्ट मिलने से ग्राहकों में उत्साह : सुभाष , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsExcitement Among Customers as Lucky Draw Gifts Announced at Munna Lal Mahesh Lal Jewelers

लकी ड्रा में गिफ्ट मिलने से ग्राहकों में उत्साह : सुभाष

लकी ड्रा में गिफ्ट मिलने से ग्राहकों में उत्साह : सुभाष लकी ड्रा में गिफ्ट मिलने से ग्राहकों में उत्साह : सुभाष लकी ड्रा में गिफ्ट मिलने से ग्राहकों में उत्साह : सुभाष लकी ड्रा में गिफ्ट मिलने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 5 May 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
लकी ड्रा में गिफ्ट मिलने से ग्राहकों में उत्साह : सुभाष

लकी ड्रा में गिफ्ट मिलने से ग्राहकों में उत्साह : सुभाष फोटो : गिफ्ट : चौक बाजार स्थित मुन्नालाल महेशलाल आर्य ज्वेलर्स में लकी विजेता को गिफ्ट देते निर्देशक सुभाष कुमार। बिहारशरीफ। शहर के चौक बाजार स्थित मुन्नालाल महेशलाल ज्वेलर्स प्रा.लि.में को पहला लकी ड्रा ग्राहकों द्वारा निकला गया। शहर के भैसासुर मोहल्ले के कौशलेंद्र कुमार, राणाविगहा की सविता कुमारी, महलपर के मोहम्मद आसिफ एवं पटना की सबीना आजमी को वोट कंपनी की स्मार्ट वॉच दी गई। निदेशक श्री सुभाष ने बताया की लकी ड्रा में ग्राहकों को प्रत्येक दिन स्मार्ट वाच, प्रत्येक सप्ताह मिक्सर ग्राइंडर, प्रत्येक माह वाशिंग मशीन या एलईडी टीवी जीतने का मौका मिलेगा।

वहीं बम्पर ड्रा में ग्राहक को रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल दी जाएगी। ग्राहक को खरीदारी पर एक कूपन दिया जाएगा जिसे भरकर वे लकी ड्रा में भाग ले सकते हैं। निर्देशक सुभाष कुमार ने बताया कि यह योजना सभी ग्राहकों के लिए है ग्राहक चांदी की एक बिछिया, पायल ले या फिर स्वर्ण आभूषण सभी के कूपन लकी ड्रा में डाले जाएंगे। जिले में इतनी बड़ी स्कीम अभी तक किसी शोरूम ने नहीं दिया है। तो देर किस बात की आने वाले लग्न में आप भी करें चौक बाजार स्थित मुन्नालाल महेशलाल आर्य ज्वेलर्स में खरीदारी और इनाम जीतने का मौका पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।